आज के मुख्य समाचार

02-Feb-2024 4:38:38 am
Posted Date

बेटी बनी आईएएस तो हेलीकॉप्टर से की आईपीएस दामाद के साथ विदाई, दोनों यूपी में हैं तैनात

भरतपुर। भरतपुर के रहने वाले एक पिता का सपना था की, जब मेरी बेटी आईएएस बन जाएगी तो, वह उसकी शादी कर विदाई हेलीकॉप्टर से करेंगे। गुरुवार को पिता का सपना पूरा हुआ। पिता ने धूमधाम से अपनी बेटी की शादी आईपीएस दामाद के साथ की, जिसके बाद शहर के कॉलेज ग्राउंड से बेटी और दामाद को हेलीकॉप्टर से विदा किया।आज पूरा हुआ पिता का सपना धौरमुई के रहने वाले अमर सिंह ने बताया की, उन्होंने सपना देखा था की, जब उनकी बेटी ढ्ढ्रस् बन जाएगी तो, वह उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करेंगे। आज वह अपना सपना पूरा कर रहे हैं। अमर सिंह की बेटी अप्रजिता भरतपुर के एक निजी होटल में की, और विदाई हेलीकॉप्टर से की, अमर सिंह और उनकी पत्नी नीतन सिनसिनवार पेशे से डॉक्टर हैं।माता पिता भी डॉक्टरधौरमुई की रहने वाली अप्रजिता के पिता डॉ. अमर सिंह और माता डॉ नीतन सिंह दोनों ही सरकारी अस्पताल में डॉक्टर थे, लेकिन सेवानिवृत्ति लेकर दोनों ने अपना खुद का अस्पताल शुरू किया। उनकी बेटी डॉ. अप्रजिता ने साल 2011 में नीट की परीक्षा पास की, और साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली, लेकिन अप्रजिता आईएएस बनना चाहती थी। इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की और वर्ष 2019 में वह आईएएस बन गई।हेलीकॉप्टर से हुई ढ्ढ्रस् और ढ्ढक्कस् की विदाईवह तीन साल आंध्र प्रदेश कैडर में रहने बाद उत्तर प्रदेश कैडर में आ गई। फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। अप्रजिता की शादी देवेंद्र कुमार के साथ हुई है। जो चूरू जिले के खसौली गांव के रहने वाले हैं। देवेंद्र कुमार का सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चयन हुआ। वह आईपीएस बने जो फिलहाल उत्तर प्रदेश के बनारस में अंडर ट्रेनी आईपीएस लगे हैं। दोनों की शादी विगत रात भरतपुर की एक निजी होटल में संपन्न हुई और उसके बाद आज कॉलेज ग्राउंड से नवदम्पत्ति हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ।

 

Share On WhatsApp