आज के मुख्य समाचार

01-Feb-2024 3:36:33 am
Posted Date

600 करोड़ की ड्रग तस्करी में फंसा भारतीय कपल, 33 साल कारावास की सजा

लंदन  । ब्रिटेन की एक कोर्ट ने भारतीय दंपत्ति को ड्रग तस्करी के जुर्म में 33 साल की सजा सुनाई है। ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी  के मुताबिक आरती धीर और कवलजीत सिंह रायजादा ने 600 करोड़ की 514 किलोग्राम कोकेन ऑस्ट्रेलिया स्मगल की थी। दोनों को 2021 में ब्रिटेन के हैनवेल शहर में गिरफ्तार किया गया था। आरती धीर और कवलजीत सिंह रायजादा ड्रग्स तस्करी रैकेट के सरगना बताए गए जिनका जाल कई महाद्वीपों तक फैला हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के साउथवार्क क्राउन कोर्ट में सुनवाई के बाद जूरी ने इन दोनों को कोकीन तस्करी के 12 मामलों और मनी लॉन्ड्रिंग के 18 मामलों में दोषी ठहराया। यह वही जोड़ा है, जिस पर आरोप है कि उन्होंने गुजरात में अपने दत्तक पुत्र की हत्या की थी। भारत ने ब्रिटेन से इस जोड़े के प्रत्यर्पण की मांग भी की थी। अब ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने भी इन्हें सना सुना दी है।

 

Share On WhatsApp