आज के मुख्य समाचार

31-Jan-2024 3:56:40 am
Posted Date

एटीएम से 100 के बजाय निकलने लगे 500-500 के नोट, देखते ही देखते निकाले गए लाखों रुपए

बरेली । बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एसबीआई के एटीएम में तकनीकी खराबी के चलते 100 के बजाय 500 के नोट निकलने लगे। इसकी सूचना जैसे ही ग्राहकों को मिली तो एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों की लंबी लाइनें लग गई। एक दिन में 218 लोगों ने 3.88 लाख रुपए अतिरिक्त निकाल लिए। इस बारे में जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधकों में हडक़ंप मच गया।
बैंक अधिकारी और कैश लोड करने वाली कंपनी पांच दिन तक रुपयों वापसी की जुगत करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर सुभाषनगर थाने में शिकायत दी गई। मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को सुभाषनगर की एटीएम में 10 लाख रुपये भरे गए। दोपहर तीन बजे मशीन में खामी आने से 100 के बजाय 500 के नोट निकलने लगे। यानी किसी ने 800 रुपये निकालने चाहे तो उसे 100-100 के आठ नोट के स्थान पर 500-500 के आठ नोट मशीन से मिले। इसके बदले खाते से सिर्फ 800 रुपये ही कटे थे। ऐसा होता देखकर कई लोग मशीन की ओर दौड़ पड़े।
शाम को एक ग्राहक ने ईमानदारी दिखाई। उनकी सूचना पर कंपनी के प्रबंधक ने टीम भेजी और कैश निकासी पर रोक लगा दी। कंपनी के प्रबंधक धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रति ग्राहक औसतन दो हजार रुपये अतिरिक्त पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक खाता के ब्योरा के आधार पर इन लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर, सफलता नहीं मिली।

 

Share On WhatsApp