आज के मुख्य समाचार

08-Feb-2019 11:17:51 am
Posted Date

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

0-राफेल मुद्दे पर हंगामा
नई दिल्ली ,08 फरवरी । कांग्रेस समेत सभी विपक्षी सदस्यों ने राफेल विमान सौदे को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को भारी शोर-शराबा किया जिससे कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी गई। सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरूरी दस्तावेज सदन के पटल रखवाये। उन्होंने विभिन्न दलों के सदस्यों के नाम बोले और कहा कि इन सभी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने के नोटिस दिये हैं। सभापति इन सभी से सहमत हैं और इन सभी पर चर्चा होगी। इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों के आरक्षण के मुद्दे पर सरकार उच्चतम न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर करेगी और यह खारिज होने की स्थिति में अध्यादेश या विधेयक लायेगी।
उन्होंने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने तक विश्वविद्यालयों में भर्ती नहीं की जायेगी। इसके बाद नायडु ने शून्यकाल चलाने का प्रयास किया तो सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बोलने के लिये खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे को लेकर अंग्रेजी अखबार में कुछ छपा है। इस पर सभापति ने कहा कि आपको बोलने की अनुमति नहीं दी गयी है और आपने इस मुद्दे पर कोई नोटिस नहीं दिया है। इससे कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन की ओर बढऩे लगे। अन्य विपक्षी सदस्य भी अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गये। इनके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे। सदन में शोर-शराबे की स्थिति को देखते हुये सभापति ने लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नीरज चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें अपनी सीट पर एक पर्चा मिला है। क्या यह सभापति कार्यालय ने वितरित किया है, तो नायडु ने इससे इनकार किया। नायडु ने राज्यसभा महासचिव को इस पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि सदन में पर्चा बाँटना वर्जित है और इसकी जाँच की जानी चाहिए।  

Share On WhatsApp