आज के मुख्य समाचार

16-Jan-2024 4:41:32 am
Posted Date

भारत-बांग्ला देश सीमा पर बीएसएफ जवान ड्यूटी के दौरान शहीद

जींद । भारत-बांग्ला देश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल जवान सत्यवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। 48 वर्षीय सत्यवान 90वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल रूपनगर कूच बिहार पश्चिम बंगाल में सत्यवान तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की रात 12 बजे सत्यवान शहीद हो गए।
हलांकि उनकी मौत किस वजह से हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं है। मुख्य आरक्षक सत्यवान सिंह का पार्थिव शरीर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान संख्या 6 ई-5249 से दिनांक 14 जनवरी 2024 को दोपहर 12:15 बजे पहुंचा। आज सत्यवान का पार्थिव शरीर उनके गांव मोहनगढ़ छापड़ा में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।
सत्यवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां अंतिम दर्शन के बाद शस्त्रों की सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। सत्यवान जींद जिले के गांव मोहनगढ़ छापड़ा के रहने वाले थे। सत्यवान अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके परिवार में एक बेटा, दो बेटी और उनकी पत्नी हैं। इसके अलावा सत्यवान के माता-पिता सहित एक उनका छोटा भाई है। सत्यवान की उम्र 48 साल बताई जा रही है।

 

Share On WhatsApp