छत्तीसगढ़

07-Feb-2019 10:13:29 am
Posted Date

छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिलाने हम सब मिलकर प्रयास करेंगे - भूपेश बघेल

0-मुख्यमंत्री ने पद्म स्वर्गीय पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के परिजनों से की मुलाकात
रायपुर, 07 फ रवरी । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर में पद्म अलंकरण से सम्मानित स्वर्गीय पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर  श्यामलाल चतुर्वेदी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि  चतुर्वेदी के सपनों को पूरा करने के लिए तथा छत्तीसगढ़ी को राज भाषा का दर्जा दिलाने और आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि  चतुर्वेदी ने जीवन भर छत्तीसगढ़ी भाषा और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है। छत्तीसगढ़ी मीठी भाषा है और स्व.  चतुर्वेदी जी पुराने से पुराने छत्तीसगढ़ी शब्दों को पिरोकर इस गुरतुर भाषा का प्रयोग करते थे।  बघेल ने स्व.  चतुर्वेदी जी निवास की कॉलोनी चितले के प्रवेश द्वार का नामकरण  चतुर्वेदी के नाम पर करने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर तखतपुर विधायक  रश्मि सिंह, स्व.  चतुर्वेदी के पुत्र  शशिकांत चतुर्वेदी और  सूर्यकांत चतुर्वेदी तथा अन्य परिजन उपस्थित थे।   

Share On WhatsApp