राज्य

07-Feb-2019 10:09:25 am
Posted Date

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से दिन की शुरुआत

0-घटेगा तापमान
नई दिल्ली ,07 फरवरी । दिल्ली-एनसीआर में आज की सुबह रिमझिम फुहारों के साथ शुरू हुई। बुधवार को भी हल्की बारिश से दिन की शुरुआत हुई थी। मौसम विभाग ने पहले ही 6 और 7 फरवरी को बारिश की संभावता जताई थी। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई। गुरुवार की सुबह दिल्लीका तापमान 16 डिग्री था। वहीं कुछ जगहों पर जबरदस्त कोहरे के कारण दिल्ली आने-जाने वाली करीब 16 ट्रेनें लेट चल रही हैं।
कल भी हो सकती है बारिश 
मौसम विभाग के अनुसार 5- 6 फरवरी को पहाड़ों पर हुई बारिश का प्रभाव निचले मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 7-8 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार हैं। हल्की बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। 
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना भी है। आठ फरवरी के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। बता दें कि तापमान बढऩे के कारण 5 फरवरी पिछले 4 सालों में सबसे गर्म दिन रहा था।

Share On WhatsApp