राज्य

07-Feb-2019 10:07:59 am
Posted Date

इस वर्ष 31 मार्च से पहले सभी इच्छुक घरों तक पहुंचा दी जाएगी बिजली : मंत्री

नयी दिल्ली,07 फरवरी । उर्जा मंत्री आर के सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश के लगभग सभी गांवों एवं महोल्लो तक बिजली पहुंचा दी गई है और इस साल 31 मार्च से पहले हर इच्छुक घर तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। लोकसभा में मल्लिकार्जुन खडग़े के पूरक प्रश्न के लिखित उत्तर में सिंह ने यह जानकारी दी। दरअसल, खडग़े ने कहा कि 2014 तक देश के कुल 632000 गांवों में से सिर्फ 18000 ऐसे गांव बचे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। सरकार ऐसे कह रही कि जैसे 65 वर्षों में कुछ नहीं हुआ। इस पर आर के सिंह ने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी वो बहुत दूरराज के गांव थे और अब सभी गांवों में बिजली पहुंचाई है। उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ दूरदराज और जटिल क्षेत्रों को क्षेत्रों को छोडक़र पूरे देश के सभी इच्छुक परिवारों तक बिजली पहुंचा दी गई है। मंत्री ने कहा कि 31 मार्च, 2019 तक शेष सभी मोहल्लों एवं इच्छुक परिवारों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है और इससे पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

Share On WhatsApp