छत्तीसगढ़

07-Feb-2019 9:58:58 am
Posted Date

जिला पंचायत सीईओ ने किया महिला स्वच्छता पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

रायगढ़, 6 फरवरी 2019/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित महिला स्वच्छता (महवारी प्रबंधन)विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। आम तौर पर अस्वच्छता के कारण महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों का सामना करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए महिलाओं को नेपकिन का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन क्लस्टर में मिरीगुड़ा में महिला स्व-सहायता समूह को नेपकिन बनाने की टे्रनिंग दी जाएगी और दूसरे ग्राम पंचायतों में भी यह नेपकिन भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी पंचायतें महिलाओं के स्वच्छता के संबंध में जागरूकता लाएंगी उन्हें नेपकिन बनाने वाली मशीनें दी जाएंगी। इस अवसर पर कन्सलटेंट मधुरिमा मसीह एवं डॉक्टर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन उपस्थित थी।  

Share On WhatsApp