व्यापार

02-Jan-2024 4:54:55 am
Posted Date

महिंद्रा ने दिसंबर में बेचीं 60,188 गाडिय़ां, बजाज ऑटो की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी

नईदिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2023 में कंपनी की कुल बिक्री बढक़र 60,188 यूनिट हो गई। कंपनी की बिक्री में पिछले महीने एक्सपोर्ट समेत 6 प्रतिशत की वृद्धि है।
यूटिलिटी वाहन खंड में महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 35,171 वाहन बेचे और निर्यात सहित कुल 36,349 वाहन बेचे। वहीं, महिंद्रा की कमर्शियल वाहन बिक्री 17,888 रही।
इसके अलावा दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने सोमवार को दिसंबर 2023 के महीने में 3,26,806 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 2,81,514 इकाइयों की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है।
पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 1,48,583 यूनिट से 28 प्रतिशत से बढक़र 1,90,919 यूनिट हो गई। महीने के दौरान कुल निर्यात सालाना आधार पर 1,32,931 इकाइयों की तुलना में 2 प्रतिशत के साथ 1,35,887 इकाई पर पहुंच गई।
एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा,  हमें चुनिंदा हिस्सों में आपूर्ति संबंधी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हम भविष्य में इन चुनौतियों को कम करने के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
एमजी मोटर इंडिया की कुल खुदरा बिक्री 2023 में सालाना अधार पर 18 प्रतिशत बढक़र 56,902 इकाई रही। एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में कंपनी की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढक़र 4,400 इकाई रही।
कंपनी ने 2023 में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगातार चौथे वर्ष बिक्री में वृद्धि दर्ज की। एमजी मोटर इंडिया की कुल बिक्री में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहन खंड की रही।

 

Share On WhatsApp