व्यापार

02-Jan-2024 4:54:33 am
Posted Date

साल 2024 के पहले दिन चमका सोना, चांदी की चमक पड़ी फीकी

नईदिल्ली। नये साल में सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी की वायदा कीमतों में नरमी देखी गई। इसके वायदा भाव गिरावट के साथ खुले।
सोने  के वायदा भाव 63,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। चांदी के वायदा भाव 74,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।बीते साल सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी गई।
नये साल के पहले कारोबारी दिन आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 22 रुपये की तेजी के साथ 63,225 रुपये के भाव पर खुला।
यह कॉन्ट्रैक्ट 75 रुपये की तेजी के साथ 63,278 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 63,289 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 63,181 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले साल दिसंबर महीने में 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
सोने के उलट नये साल के पहले दिन चांदी  के वायदा भाव की शुरूआत नरमी के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 151 रुपये की गिरावट के साथ 74,279 रुपये के भाव पर खुला।
यह कॉन्ट्रैक्ट 70 रुपये की गिरावट के साथ 74,360 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,370 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,220 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

 

Share On WhatsApp