राज्य

06-Feb-2019 12:05:15 pm
Posted Date

भारत ने इराक के लिए एक संशोधित यात्रा परामर्श जारी किया

नयी दिल्ली,06 फरवरी । भारत ने इराक के लिए एक संशोधित यात्रा परामर्श जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सुरक्षा हालात में सुधार आने के चलते भारतीय वहां के उन पांच प्रांतों को छोड़ कर देश के शेष हिस्से की यात्रा पर विचार कर सकते हैं, जो अब भी आतंकवाद और हिंसा से प्रभावित हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार आने के साथ, भारतीय नागरिक अब इराक के पांच प्रांतों को छोड़ कर शेष देश की यात्रा करने पर विचार कर सकते हैं।’’ इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिक, नीनवेह (राजधानी मोसुल), सलाउद्दीन (राजधानी तिकरित), दीयाला (राजधानी बकूबा), अनबार (राजधानी रमादी) और किरकुक को छोडक़र इराक की यात्रा के बारे में विचार कर सकते हैं । इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इराक में इन पांच प्रांतों की यात्रा न करें क्योंकि ये अब भी आतंकवाद और हिंसा से प्रभावित हैं।

Share On WhatsApp