छत्तीसगढ़

03-Jul-2018 5:44:52 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़: हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी 7 जुलाई को राजभवन में लेंगे शपथ

बिलासपुर. हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी 7 जुलाई को राजभवन में शपथ लेंगे. राज्यपाल बलरामजी दास टंडन नए चीफ जस्टिस को उनके पद की शपथ दिलाएंगे. अजय कुमार त्रिपाठी अब चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन का स्थान लेंगे. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने छत्तीसगढ़ का चीफ जस्टिस बनाने के लिए त्रिपाठी के नाम की अनुशंसा की थी.बता दें कि चीफ जस्टिस त्रिपाठी इससे पूर्व पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं. बोकारो इस्पात नगर से इनका गहरा नाता है. इन्होंने स्कूली शिक्षा संत जेवियर्स स्कूल बोकारो में ग्रहण की. यहां से प्लस टू स्तर की शिक्षा हासिल किए. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मशहूर श्रीराम कॉलेज से उच्च शिक्षा ग्रहण की. दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी किए.उन्होंने 1981 से हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. नौ अक्टूबर, 2006 से ही उन्होंने पटना हाई कोर्ट में जज के रूप में कार्य शुरू किया. वे 21 नवंबर, 2007 को हाई कोर्ट के नियमित जज बने. गोल्फ में उनकी गहरी रुचि है. वे अंतर राज्यस्तरीय गोल्फ टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं.वे 2007 से 2009 तक पटना गोल्फ क्लब के अध्यक्ष रहे. इनके पिता पंडित हरि नारायण त्रिपाठी समाजसेवी हैं. इनके छोटे भाई विजय कुमार त्रिपाठी एवं अभय त्रिपाठी आईएएस अधिकारी हैं. इनके दादा पं. परमानंद त्रिपाठी मजदूर नेता एवं बिहार इंटक के अध्यक्ष थे.

Share On WhatsApp