छत्तीसगढ़

02-Feb-2019 12:59:59 pm
Posted Date

दुर्घटना ग्रस्त महिला को तत्काल मिली युवा संकल्प निःशुल्क ऑटो एम्बुलेंस की सुविधा

रायगढ़, 2 फरवरी 2019/1 जनवरी से संचालित युवा संकल्प निःशुल्क ऑटो-एम्बुलेंस लोगो के भलाई में नित नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है। शहर वासियों को इस योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। तात्कालिक स्वास्थ्य सुविधा प्राप्ति के दरमियान शहर के गलियों में बड़े एम्बुलेंस को प्रवेश नही कराया जा सकता था इसलिए युवा संकल्प संस्थापक श्री कौशल गोस्वामी भारतीय ने 5 निःशुल्क ऑटो एम्बुलेंस को शहर के गलियों में रह रहे लोगो के लिए भेंट किया जिसे शहर वासियों ने काफी सराहा और प्रतिदिन इस सुविधा का लाभ कोई न कोई नागरिक लेता आ रहा है।
             आज सुबह 11.30 बजे शिवाजीनगर की एक महिला ममता दास (उम्र 45 वर्ष) जो की काम मे जाने के लिए जेल परिसर के पास सड़क पार कर रही थी जिसे जूटमिल के तरफ से एक शराबी अपने मोटरसाइकिल से नशे की हालत में तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उस महिला को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। जिसे युवा संकल्प सदस्य अमर सिंह राजपूत ने मौके पर ही देख लिया और उपाध्यक्ष सुजीत लहरे एवं युवा संकल्प निःशुल्क ऑटो एम्बुलेंस प्रभारी मो.अकबर खान, सदस्य राज चौहान और आर्यन को तत्काल मौके पर बुला कर महिला को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। महिला के एक पैर में काफी चोट लग गया था। इसी दरमियान युवा संकल्प संस्थापक कौशल गोस्वामी एवं सचिव बानु खूंटे मौके पर जूटमिल पुलिस के साथ पहुंच गए और बाइक चालक को जूटमिल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मेट्रो हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर ने युवा संकल्प निःशुल्क ऑटो एम्बुलेंस के कार्य की सराहना किया और कहा कि यह एक अकल्पनीय सामाजिक कार्य है।

Share On WhatsApp