छत्तीसगढ़

02-Feb-2019 12:57:03 pm
Posted Date

छग राइट टू रिकाल गु्रप ने यौन शोषण के आरोपी सहायक श्रमायुक्त के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

0-शोएब काजी,जयपाल निराला और देवी प्रसाद निर्मलकर की गिरफ्तारी की मांग की 
रायपुर, 02 फरवरी ।  सहायक श्रमायुक्त शोएब काजी द्वारा श्रम कार्यालय कार्यरत महिला कर्मी के खिलाफ यौन शोषण के मामले को लेकर मौदहापारा पुलिस थाने में पीडि़ता द्वारा जुलाई 2017 में शिकायत की गई थी। उक्त प्रकरण में कार्यवाही के लिए मामले को मौदहापारा पुलिस ने विशाखा कमेटी को पत्र लिखकर कार्यस्थल पर यौन शोषण मामले की जांच बाबत् लिखा था। समिति के रिपोर्ट में सहायक श्रमायुक्त  शोएब काजी जयपाल निराला एवं देवी प्रसाद निर्मलकर को दोषी पाया गया एवं कार्यस्थल में यौन उत्पीडऩ रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यवाही का आदेश थाना प्रभारी मौदहापारा को दिया गया था। आज दिनांक उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आज छत्तीसगढ़ राइट टू रिकाल गु्रप के कार्यकर्ताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उक्त आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस अधीक्षक रायपुर को देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में दयाल सिंह ठाकुर, तरूण डड़सेना, संतोष कुमार सिंह, दिलेन्द्र कुमार, काशीनाथ प्रसाद, साहिबो बाग, रामेश्वर उपाध्याय, प्रकाश ठाकुर, सुनील अग्निहोत्री एवं  देवेन्द्र कुमार वर्मा शामिल थे। ग्रुप के पदाधिकारी दयाल सिंह ने बताया कि उक्त मामले में पीडि़ता को इन्साफ दिलाने के लिए 31 जनवरी को मुख्यमंत्री छग शासन श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रमायुक्त रायपुर को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। 

Share On WhatsApp