राजधानी

02-Feb-2019 12:54:39 pm
Posted Date

श्री सुदर्शन संस्थानम के लिए आबंटित जमीन में बिल्डर के इशारे पर हुई तोडफ़ोड: सीमा तिवारी

0  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने किया दुव्र्यवहार
रायपुर, 02 फरवरी । रावांभाठा प.ह.नं. 110 रा.नि.म. धरसींवा तहसील व जिला रायपुर स्थित शासकीय भूमि खसरा नम्बर 153, 166 एवं 169 का भाग रकबा 1.820 हेक्टेयर (4.50 एकड़) में प्रस्तावित श्री सुदर्शन संस्थानम परिसर में निर्माण हेतु आंबटित की गई थी। जिस पर बिल्डर अनुज अग्रवाल के इशारे पर हुई तोडफ़ोड़ और अवैध कब्जे की कोशिश बाउंड्रीवाल तोडक़र की गई। जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार धरसींवा अमित बैग एवं पटवारी रावांभाठा दिलीप नायक से की गई। बावजूद इसके अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। यह आरोप प्रशासनिक अधिकारियों पर प्रेस क्लब रायपुर में हुई पत्रकारवार्ता में धर्मसंघपीठ परिसीद एवं आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री एवं प्रदेशाध्यक्ष सीमा तिवारी ने लगाया। वार्ताकारों ने बताया कि उक्त संस्थान का निर्माण पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती के निर्देश पर किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करने पर एवं ज्ञापन सौपने पर उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 31 जनवरी को हुई उक्त घटना की खमतराई थाने में बकायदा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। घटना की जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कलेक्टर रायपुर, पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं मुख्यनगर पालिका अधिकारी बिरगांव को ज्ञापन सौंपकर की गई है।  कार्यवाही नहीं होने पर हिन्दू संगठनों के सहयोग से उक्त घटना का कड़ा विरोध किया जायेगा। 

Share On WhatsApp