छत्तीसगढ़

03-Jul-2018 5:43:54 pm
Posted Date

कोरबा कुसमुंडा रेलवे फाटक पार कर एक युवक के बारे में, जिसे देखकर लोगों की रुह तक कांप गई

कोरबा। कई लोगों को रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक पार करने की इतनी जल्दबाजी होती है कि वो कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। बंद फाटक से ट्रैक पार करते हुए कई लोगों को अपनी जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ा है। लेकिन हम यहां बताने जा रहे हैं कोरबा कुसमुंडा रेलवे फाटक पार कर रहे एक युवक के बारे में, जिसे देखकर लोगों की रुह तक कांप गई। दरअसल, मंगलवार को कोरबा कुसमुंडा रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद एक युवक बाइक सहित पटरियां पार कर रहा था। युवक शॉर्टकट के चक्कर में फाटक के बजाए दूसरी जगह से बाइक निकलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उस शख्स को पटरी पार करना तब महंगा पड़ा जब उस ट्रैक में एकाएक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन को करीब आता देख युवक ने पटरी पर ही अपनी बाइक छोड़ दी और मौके से भाग निकला। युवक की किस्मत अच्छी थी की वो बच गया और मौके से भाग गया। ट्रेन के ड्राइवर ने जैसे ही देखा उसने तत्काल ट्रेन रोकी। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से युवक की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। हादसा आज सुबह करीब 11.00 बजे का है जब फाटक के बजाये कुसमुंडा पेट्रोल पम्प के पीछे से एक बाइक चालक पटरिया पार करने की कोशिश कर रहा था। वह शख्स कौन था यह तो पता नहीं चल सका है। लेकिन लोगो के मुताबिक वह नगरपालिका में पदस्थ लेखापाल है। घटना की सूचना लोको पायलट ने तत्काल कंट्रोल रूम को दिया जहां से आरपीएफ और दूसरे कर्मियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है। इस हादसे में युवक की जान बाल-बाल बच गया।

Share On WhatsApp