Posted Date
रायपुर, 02 फ रवरी । आम जनता की राजस्व संबंधी समस्याओं जैसे नामांतरण, बंटवारा, ऋण पुस्तिका आदि के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. के निर्देशन पर जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आरंग में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग विनायक शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमला द्वारा आरंग और उसमें सम्मिलित ग्राम फरफौद, अकोलीखुर्द, सरसट्टी, छतौना, कोरहाडीह और खपरी के ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में अविवादित नामान्तरण के पांच, अविवादित बंटवारा के तीन, सीमांकन तथा अतिक्रमण का एक-एक, ऋण पुस्तिका अद्यतीकरण के 9, जाति प्रमाण पत्र के 24, मूल निवास प्रमाण पत्र के 4 तथा आय प्रमाण पत्र के 7 इस तरह कुल 55 आवेदनों का निराकरण किया गया। राजस्व पखवाड़ा शिविर के अंतर्गत तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सरपंच एवं अन्य ग्रामवासियों के समक्ष प्रकरणों का निराकरण किया गया। मूलचंद चोपड़ा, बंजारे बाबी, पटवारी प्रेमलाल साहू, सरंपच हेमंत चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
Share On WhatsApp