छत्तीसगढ़

02-Feb-2019 12:37:00 pm
Posted Date

सरस मेला में देश के विभिन्न महिला स्व-सहायता समूह की प्रदर्शनी ने मोहा राजधानी वासियों का मन

रायपुर, 02 फ रवरी । क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन सांईस कॉलेज मैदान में किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और जिला पंचायत रायपुर के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ सहित देश के 12 राज्यों के 166 महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां व कलाकृतियां क्षेत्रीय सरस मेला में प्रदर्शित व विक्रय के लिए रखी गई है। इन कलाकृतियों और उत्पादों को देखने और उन्हें खरीदने का सुनहरा अवसर राजधानीवासियों को मिल रहा है। मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। क्षेत्रीय सरस मेला में प्रतिदिन शाम 5 बजे से पारंपरिक स्थानीय कलाकारों एवं थियटर कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। जिला दुर्ग की वैभवी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा अरसनारा (पाटन) ने अगरबत्ती, पापड़, आम, नीबू आचार  आदि उत्पादों का स्टाल लगाया गया है। इसी तरह, जय बूढ़ीमाई स्व-सहायता समूह रायगढ़ द्वारा बेलमेटल से निर्मित सूंदर और आकर्षक मूर्तिया, मंदिर, हस्तलीपि द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। जय सेवा समूह भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा आयुर्वेदिक उत्पादों का स्टाल लगाया गया है। जय गायत्री स्व-सहायता अमरी रायपुर द्वारा घर मे बनाई गई सुगन्धित अगरबत्ती धूप गुलाब जल,अगरबत्ती को प्रदर्शित किया गया है। राजधानी वासियों का मन मोह लिया है।

Share On WhatsApp