राज्य

02-Feb-2019 12:21:09 pm
Posted Date

अस्पतालों में स्वाईन फ्लू से मरने वालों की जांच कर रहा है स्वास्थ्य विभाग

नयी दिल्ली,02 फरवरी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का एक पैनल विभिन्न अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों की जांच कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौत का कारण एच1एन1 से होने वाला संक्रमण तो नहीं है । इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 43 नए मामले सामने आए हैं । इसके साथ ही जनवरी महीने में कुल मामलों की संख्या बढक़र 660 हो गई है। केंद्र की ओर से संचालित दो अस्पतालों में स्वाईन फ्लू के कारण इस साल 13 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी वजह से हुई किसी मौत को सार्वजनिक नहीं किया है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, स्वास्थ्य विभाग की एक समिति मामलों की जांच कर रही है कि क्या ये मौत स्वाइन फ्लू से हुई थीं । रिपोर्ट सोमवार या मंगलवार तक सामने आएगी जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी । वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सफदरजंग अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस मौसम में स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की, जबकि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 10 लोगों की मौत हो चुकी है । अधिकारियों ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में मरने वाले 10 लोगों में से नौ दिल्ली के थे जबकि एक महानगर के बाहर का था ।

Share On WhatsApp