छत्तीसगढ़

01-Feb-2019 1:00:25 pm
Posted Date

झलमला में आयुष स्वास्थ्य मेला संपन्न

रायगढ़, 1 फरवरी 2019/ जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा ग्राम झलमला में विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 655 हितग्राही लाभान्वित हुए। इनमें आयुर्वेद पद्धति से 552 एवं होम्योपैथी पद्धति से 103 लोगों का नि:शुल्क उपचार किया गया। शिविर का शुभारंभ सरपंच श्रीमती सावित्री गुप्ता ने किया। 
शिविर में आयुर्वेद में वातरोग, चर्मरोग, उदररोग, अर्शरोग, श्वास, कास, ज्वर, स्त्रीरोग, दौर्बल्य के रोगी ज्यादातर पाये गए। इस मौके पर आयुर्वेद में दर्द का प्रबंधन दिनचर्या, ऋतुचर्या, स्नान से लाभ, डेंगू बुखार, शौचालय के उपयोग, स्वच्छता एवं योग संबंधी, घरेलू आयुर्वेद उपचार विभिन्न प्रकार के पाम्पलेट वितरित किया गया एवं लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ.अजय नायक, डॉ.संतोष कुमार गुप्ता, डॉ. प्रशांत सक्सेना, डॉ. गजानंन पटेल, डॉ.कुणाल पटेल, डॉ. शेख सादिक, डॉ.मुकेश साहू, डॉ.संजीव पटेल एवं विभागीय कर्मचारी रविशंकर श्रीवास, कमलेश साहू, दुष्यंत श्रीवास, बोधराम सिदार, डोलनारायण सिदार, राजेश साव, मुकेश नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।   

Share On WhatsApp