छत्तीसगढ़

01-Feb-2019 12:38:48 pm
Posted Date

चैतराम साहू ने छोड़ा जोगी कांग्रेस का दामन, पार्टी से दिया इस्तीफा

0-श्री साहू ने कहा, मुझे पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया गया
रायपुर, 01 फरवरी । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के नेता और भाटापारा के पूर्व विधायक चैतराम साहू ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और समस्त जिम्मेदारियों से विधिवत त्यागपत्र दे दिया है। 
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी प्रमुख अजीत जोगी के नाम भेजे अपने त्यागपत्र में पूर्व पूर्व विधायक चैतराम साहू ने लिखा है कि उन्हें 28 जनवरी के बैठक के बाद विभिन्न समाचार पत्रों और वाट्सअप मैसेज के माध्यम से ज्ञात हुआ कि उसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस बात का दुख है कि उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं दिया गया और सीधे पार्टी से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्राथमिक सदस्यता के साथ ही सभी जिम्मेदारियों से अपने आपको पृथक करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्यागपत्र देने तथा त्यागपत्र स्वीकार करने का अनुरोध किया है। 
ज्ञात हो कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जहां भाजपा में इस समय घमासान मचा हुआ है तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरे जोगी कांग्रेस में भी नाराज नेताओं द्वारा लगातार पार्टी छोड़ा जा रहा है। जबकि इस समय लोकसभा चुनाव नजदीक है, अन्य राजनीतिक दलें जहां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है तो ऐसे समय में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा और जोगी कांग्रेस में मचे घमासान से निश्चित रूप से सत्तासीन दल कांग्रेस को फायदा मिलेगा। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया लगातार कांग्रेस नेताओं को एकजुट बनाए हुए हैं। इस लिहाज से लोकसभा चुनाव में यदि फिर से कांग्रेस को बेहतर रिजल्ट मिले तो इसमेंम कोई आश्चर्य नहीं होगा। 

Share On WhatsApp