छत्तीसगढ़

01-Feb-2019 12:37:10 pm
Posted Date

सामुदायिक भवन मैदान में हो रही खुलेआम शराबखोरी, पुलिस का नहीं है नियंत्रण

रायपुर, 01 फरवरी । शंकर नगर सेक्टर 01 स्थित सामुदायिक भवन हाल से जुड़े मैदान में रात को अंधेरा होने के कारण प्रतिदिन आसमाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम देर रात तक शराब पी जाती है। आसपास ेके घरों द्वारा आपत्ति करने पर आए दिन लोगों को दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ता है। ज्ञातव्य है कि शंकर नगर रेसिडेन्डटस एसोसियेशन द्वारा हाल को भी ऐसे लोगों के हाथ में दिया गया है जो सुबह-शाम बैडमिन्टल खेलकर हाल को बर्बाद करने में लगे हुए है। रात 12-01 बजे तक अजनबियों की आवाजाही अंधकार में डूबे मैदान में होते रहती है। वहीं पास में रविशंकर गार्डन के मुख्य प्रवेश द्वार में अंधकार होने के कारण कम उम्र के लडक़े-लड़कियों के बीच उपस्थित रहने वाले अपराधिक तत्वों की पहचान भी रहवासियों के अनुसार प्राय: नहीं हो पाती। जिसके चलते यहां पर एक बार होटल अमित रिजेन्सी के डायरेक्टर निवासी एचआईजी 23 अमित आहूजा के यहां डकैती का प्रयास भी हो चुका है। रहवासियों ने बताया कि सिविल लाइन्स पुलिस की गश्ती पुलिस की पीसीआर वैन का यहां पर राउंड लगता जरुर है लेकिन पुलिस अमले द्वारा वैन से उतरकर सामुदायिक भवन मैदान का न तो निरीक्षण किया जाता है न ही गार्डन में आने वाले संदिग्ध जोड़ों की जांच पड़ताल की जाती है। जिसके चलते आए दिन यहां पर अप्रिय घटनाओं के चलते लोगों का सुख चैन खत्म हो गया है। शंकर नगर सेक्टर 01 के रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक नीतू कमल से सिविल लाइन्स थाना प्रभारी को शंकर नगर क्षेत्र में हो रही हरकतों पर तत्काल विराम लगाने के लिए सख्त निर्देश देने की मांग की है। 

Share On WhatsApp