छत्तीसगढ़

01-Feb-2019 12:23:50 pm
Posted Date

बिलासपुर-कोरबा-रायगढ़ के मध्य रद्द लोकल टे्रनें 3 से पुन: चलेगी

0-चाम्पा स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण कार्य अंतिम चरणों में 
रायपुर, 01 फरवरी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के चाम्पा स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना को यार्ड से जोडऩे का कार्य अब अंतिम चरणों में है, कल 02 फरवरी को काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद बीते 07 जनवरी से लेट चल रही और रद्द की गई दो दर्जन से अधिक गाडिय़ां फिर से पटरी पर लौट आएगी। 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि चाम्पा में स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना का काम अंतिम चरणों में है। बीते 07 जनवरी से बिलासपुर-चाम्पा रेलवे स्टेशन के मध्य दर्जन भर से अधिक पैसेंजर-लोकल टे्रनों को रद्द कर दिया गया था। खासकर बिलासपुर-कोरबा और बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य संचालित होने वाली लगभग सभी पैसेंजर टे्रनों, मेमू आदि को रद्द किया गया था। इसके स्थान पर लंबी दूरी की दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को फिलहाल रायगढ़-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाया जा रहा था। इसी तरह गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रायगढ़ बिलासपुर के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाया जा रहा था। चूंकि चाम्पा में अब काम पूर्णतया की ओर है, लिहाजा 03 फरवरी से सभी गाडिय़ां पुन: अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। इसके अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ से शुरू होने वाले लोकल और पैसेंजर टे्रनों का परिचालन पुन: शुरू हो जाएगा, इससे हजारों मुसाफिरों को काफी राहत मिल जाएगी। 

Share On WhatsApp