व्यापार

09-Dec-2023 2:11:52 pm
Posted Date

जेरोधा के संस्थापक कामथ ब्रदर्स का मुआवजा वित्त वर्ष 2022-23 में 200 करोड़ रुपये तक पहुंचा

नई दिल्ली। ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जेरोधा के संस्थापक नितिन और निखिल कामथ ने वित्त वर्ष 2022-23 में मुआवजे के रूप में सामूहिक रूप से 195.4 करोड़ रुपये की कमाई की। एनट्रैकर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेरोधा के सह-संस्थापकों और निदेशकों ने अपने वार्षिक पारिश्रमिक के रूप में प्रत्येक को 72-72 करोड़ रुपये लिए।
रिपोर्ट में कहा गया है, वित्त वर्ष 2021-22 में, जेरोधा के बोर्ड ने अपने तीन निदेशकों में से प्रत्येक को 100 करोड़ रुपये तक के पारिश्रमिक को मंजूरी देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, जेरोधा के लिए कर्मचारी लाभ लागत वित्त वर्ष 2021-22 में 459 करोड़ रुपये की तुलना में 35.7 प्रतिशत बढक़र 623 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने निदेशकों सहित कर्मचारियों को कुल 380 करोड़ रुपये का वेतन दिया।
कंपनी का मूल्य अब 3.6 अरब डॉलर है।
निखिल कामथ हाल ही में 37 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बने।
फोर्ब्स की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की ताजा सूची के अनुसार, भाई नितिन और निखिल कामथ 5.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर लोगों में 40वें स्थान पर थे।
कामथ ब्रदर्स ने 2010 में जेरोधा की स्थापना की, जिसने शून्य-लागत इक्विटी निवेश में क्रांति ला दी।
जेरोधा ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6,875 करोड़ रुपये का राजस्व और 2,907 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में राजस्व और लाभ में क्रमश: 38.5 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 4,964 करोड़ रुपये का राजस्व और 2,094 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

 

Share On WhatsApp