व्यापार

05-Dec-2023 3:15:23 pm
Posted Date

चुनाव परिणामों के अगले ही दिन झूमा शेयर बाजार, निवेशकों की कमाई 4.97 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ी

मुंबई  । वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के बीच चार में से तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जबरदस्त प्रदर्शन और आर्थिक विकास के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत दो प्रतिशत से अधिक की ऊंची छलांग लगाकर आज सेंसेक्स और निफ्टी अबतक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। शेयर बाजार में आई तेजी की लहर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आज सुबह निवेशक की कमाई 4.97 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गई है।
रविवार को 4 राज्यों में हुए चुनाव के परिणामों की घोषणा हुई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। इस बहुमत ने निवेशकों की सकारात्मक भावनाओं को बढ़ावा दिया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1383.93 अंक अर्थात 2.05 प्रतिशत की उड़ान भरकर 68 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार और सार्वकालिक उच्चतम स्तर 68865.12 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 418.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत की तेजी लेकर अबतक के रिकॉर्ड स्तर 20686.80 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों ने भी जमकर लाभ कमाया। इससे मिडकैप 1.19 प्रतिशत मजबूत होकर 34,999.76 अंक और स्मॉलकैप 1.20 प्रतिशत उछलकर 41 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 41,051.01 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4018 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2391 में लिवाली जबकि 1446 में बिकवाली हुई वहीं 181 में कोई बदलाव नहीं हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने चार राज्य विधानसभा चुनावों में से तीन में महत्वपूर्ण जीत हासिल की है। राज्य चुनाव नतीजों से केंद्र में भाजपा सरकार की निरंतरता को लेकर निवेशकों में अधिक विश्वास पैदा हुआ, जिससे बाजार में तेजी आई है।
बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.81, सीडी 0.81, ऊर्जा 2.88, एफएमसीजी 0.74, वित्तीय सेवाएं 2.98, हेल्थकेयर 0.40, इंडस्ट्रियल्स 2.29, आईटी 0.49, दूरसंचार 0.91, यूटिलिटीज 2.94, ऑटो 1.22, बैंकिंग 3.56, कैपिटल गुड्स 2.92, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.15, धातु 0.83, तेल एवं गैस 3.77, पावर 2.99, रियल्टी 2.06, टेक 0.49 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.76 प्रतिशत मजबूत रहे। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40, जापान का निक्केई 0.60, हांगकांग का हैंगसेंग 1.09 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29 प्रतिशत लुढक़ गया वहीं जर्मनी के डैक्स में 0.03 प्रतिशत की तेजी रही।

 

Share On WhatsApp