छत्तीसगढ़

01-Feb-2019 12:00:22 pm
Posted Date

आज से केबल मनोरंजन हुआ महंगा, न्यूनतम 130 रुपए का भुगतान करना होगा उपभोक्ता को

० ट्राई के नियमों के विरोध में प्रदेश के केबल ऑपरेटर आज करेंगे ब्लेकआउट 
रायपुर, 01 फरवरी । ट्राई (टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा आज से केबल टीवी की दरों में बदलाव के चलते  केबल टीवी का मनोरंजन महंगा हो गया है। टीवी में चलने वाले चैनल्स को देखने के लिए अब उपभोक्ताओं को चैनलवार अलग-अलग भुगतान करना होगा। केबल फेडरेशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के प्रांताध्यक्ष सुबोध कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब उपभोक्ताओं को न्यूनतम 130 रुपए भुगतान प्रतिमाह करना होगा। सभी भाषाओं के चैनल देखने के लिए 700 -800 रुपए का भुगतान करना होगा। अब तक चैनल ऑपरेटर उपभोक्ताओं को 100 से 300 रुपए की दर में प्रतिमाह मनोरंजन उपलब्ध करा रहे थे। आज से यह संभव नहीं होगा। 
केबल ऑपरेटरों पर ट्राई के बदलाव के चलते ही आर्थिक प्रभाव निश्चित तौर पर पड़ेगा। कटियार ने बताया कि देश में डेढ़ करोड़ उपभोक्ता केबल मनोरंजन के ग्राहक है। वहीं छत्तीसगढ़ में ढाई से तीन लाख उपभोक्ता चैनल ऑपरेटरों की सेवा का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीटीएच उपभोक्ताओं को एयर टू फ्री चैनल के तहत न्यूनतम 130 रुपए भुगतान ट्राई के नियमों के तहत निर्धारित किया गया है। ट्राई द्वारा केबल मनोरंजन में दर बढ़ाए जाने के  कारण प्रदेश के उपभोक्ता आज ब्लेक आउट कर ट्राई द्वारा बनाए गए नियमों का विरोध करेंगे। 

Share On WhatsApp