छत्तीसगढ़

03-Dec-2023 6:36:55 pm
Posted Date

विस चुनाव : डा. रमन, अमर अग्रवाल, ओपी चौधरी की शानदार जीत

रायपुर। भाजपा के पक्ष में प्रारंभिक रुझान पर जीत की ओर लगातार अग्रसर होता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ ही पूर्व आईएएस ओपी चौधरी विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत दर्ज कराई है। 
इसी तरह भाजपा के प्रबोध मिंज लूंड्रा से चुनाव जीत गए हैं। राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह 37 हजार 750 वोटों से जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के गिरीश देवांगन को एक बड़ी अंतर से पराजित किया है। गिरीश देवांगन को सीएम भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है। इसी तरह आईएएस अफसर रहे ओपी चौधरी ने पहली बार रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और 38 हजार मतों से अपनी शानदार जीत को भाजपा नेताओं व जनता का आशीर्वाद बताया है। वहीं अभनपुर से भाजपा के ही इंद्रकुमार साहू 8 हजार वोटों से तथा बिलासपुर से भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल 10 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए हैं। कसडोल से कांग्रेस प्रत्याशी 34 हजार मतों से जीत गए हैं। धरसींवा सीट पर भाजपा के अनुज शर्मा करीब 45 हजार वोटों से चुनाव जीत गए हैं। वहीं रायपुर उत्तर सीट पर भाजपा के ही पुरंदर मिश्रा शानदार जीत से चंद कदम की दूरी पर हैं। रायपुर पश्चिम सीट पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत करीब 36 हजार मतों से चुनाव जीत गए हैं। 

 

Share On WhatsApp