व्यापार

01-Feb-2019 11:42:11 am
Posted Date

सोने की कीमत में 41 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली ,01 फरवरी । वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के अनुरूप सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 41 रुपये की गिरावट के साथ 33,055 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 41 रुपये या 0.12 प्रतिशत की हानि के साथ 33,055 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 18,087 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये या 0.01 प्रतिशत की हानि के साथ 33,215 रुपये प्रति दस ग्राम रह गयी जिसमें 2,388 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा की गई सौदों की कटान थी। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,317.89 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Share On WhatsApp