व्यापार

01-Feb-2019 11:38:59 am
Posted Date

कमजोर घरेलू मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में 0.9 प्रतिशत की गिरावट

नयी दिल्ली ,01 फरवरी । घरेलू बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप सटोरियों के अपने सौदे के आकार को कम किया जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,868 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाले कच्चा तेल की कीमत 35 रुपये यानी 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,868 रुपये प्रति बैरल रह गयी जिसमें 593 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट आने का कारण कमजोरी के रुख के साथ साथ घरेलू बाजार में मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली थी। हालांकि वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 53.82 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.89 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।

Share On WhatsApp