राज्य

01-Feb-2019 11:18:55 am
Posted Date

चंदा कोचर को लौटाना पड़ सकता है 9 करोड़ से भी अधिक राशि

0- आईसीआईसीआई केस 
नई दिल्ली ,01 फरवरी । आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को 2009 के बाद से उनके कार्य प्रदर्शन पर दिया गया 9 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस बैंक को लौटाना पड़ सकता है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि वह अब तक इस्तेमाल नहीं किये गए गए शेयर विकल्प से भी हाथ धो बैठेंगी।
कोचर मई 2009 में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक बनीं और अक्तूबर 2018 में उन्होंने पद से इस्तीफा दिया। सूत्रों ने बताया कि कोचर के पिछले दो वित्त वर्ष के लिए प्रदर्शन आधारित बोनस को रिजर्व बैंक ने मंजूरी नहीं दी। इसलिए कोचर को दी गई कुल बोनस राशि में इसे नहीं जोड़ा गया है।
बैंक की विभिन्न वार्षिक रिपोर्टों के मुताबिक, कोचर को 94 लाख शेयर कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के तहत दिए गए, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है उन्होंने इनमें से कितने का इस्तेमाल किया। अगर कोचर को कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) के तहत दिए गए कुल शेयरों की बात की जा देखा तो वर्तमान बाजार मूल्य पर इनका कुल मूल्य करीब 340 करोड़ रुपये बैठता है। हालांकि, यह राशि काफी कम भी हो सकती है क्योंकि पिछले नौ साल के दौरान हो सकता है उन्होंने कुछ शेयर बेच दिए हों।

Share On WhatsApp