राज्य

01-Feb-2019 11:17:52 am
Posted Date

अगर गठबंधन नहीं तो कर्नाटक में सभी सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

0- बसपा विधायक की हुंकार 
बेगलुरू ,01 फरवरी । कर्नाटक में बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश ने गुरुवार को यहां कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में गठबंधन के बारे में अभी तक कुछ भी फैसला नहीं किया है और यदि गठबंधन नहीं हुआ, तो उनकी पार्टी राज्य की सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने यहां संवादाताओं से कहा, हमलोग चुनाव (लोकसभा चुनाव) लड़ेंगे। बहनजी (मायावती) को फैसला करना है...अगर गठबंधन हुआ तो हमें जो सीटें मिलेगी उन पर हम चुनाव लड़ेंगे। अगर कोई गठबंधन नहीं होता है तो, हम सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
महेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और इस पर अंतिम निर्णय दो फरवरी को पार्टी की प्रदेश समिति की बैठक में लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ और कर्नाटक के प्रभारी एम एल तोमर समेत बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

Share On WhatsApp