छत्तीसगढ़

31-Jan-2019 11:43:52 am
Posted Date

खेल मंत्री श्री पटेल ने किया कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के

विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत
रायपुर, 30 जनवरी 2019/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल रायपुर स्थित बूढ़ा तालाब में आयोजित दो दिवसीय 12वीं स्टेट कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कैनो स्प्रिंट के विभिन्न इवेंट के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन हेतु संसाधनों और सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है, लेकिन खेलना स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में आठ जिलों के खिलाडी शामिल हुए। जिसमें रायपुर के खिलाडिय़ों ने सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को फरवरी माह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कायकिंग एण्ड कैनोइंग एसोसिएशन के सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
 

Share On WhatsApp