छत्तीसगढ़

31-Jan-2019 11:38:20 am
Posted Date

राउरकेला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की चल रही तैयारी

0 महाप्रबंधक और डीआरएम के प्रवास की तैयारी जोरों पर
जगदलपुर, 31 जनवरी । राउरकेला एक्सप्रेस के जगदलपुर तक चलाये जाने की घोषणा के बाद इसके परिचालन के लिए रेलवे के महाप्रबंधक और डीआरएम की उपस्थिति में चल रही तैयारी को इससे जोडक़र देखा जा रहा है। 15 फरवरी को ईस्ट कोष्ट रेल जोन भुवनेश्वर के प्रभारी महाप्रबंधक पीके मिश्रा के जगदलपुर स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। स्टेशन को सजाया संवारा जा रहा है। राउरकेला एक्सप्रेस का संचालन जगदलपुर से किये जाने की घोषणा के बाद संभवत: यह निरीक्षण उसी संबंध में माना जा रहा है। 
सांसद बस्तर दिनेश कश्यप के द्वारा राउरकेला एक्सप्रेस की सौगात बस्तर को मिलने की स्वीकृति के संबंध में पहले ही बस्तर वासियों को अवगत कराया जा चुका है। इसी संबंध में रेलवे के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। महाप्रबंधक के प्रवास से पहले वालटीयर रेलमंडल के प्रबंधक मुकुलशरण माथुर निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पूर्व भी प्रबंधक माथुर जगदलपुर स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। प्लेटफार्म में बिजली, चबुतरों में कृत्रिम घास सहित स्टेशन में अन्य सुविधाओं को सुधारा जा रहा है। 15 फरवरी को महाप्रबंधक और डीआरएम के प्रवास के दिन कोरापुट राउरकेला एक्सपे्रस के जगदलपुर तक विस्तार के लिए समारोह का आयोजन किया जा सकता है। महा प्रबंधक माथुर के प्रवास के एक दिन पहले रेलमंडल मुख्यालय वालटीयर से भी कुछ अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं। 

Share On WhatsApp