छत्तीसगढ़

31-Jan-2019 11:37:36 am
Posted Date

उत्तर की सर्द हवा से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड

रायपुर, 31 जनवरी । राज्य में आ रही उत्तर की सर्द हवा से जहां पूरा प्रदेश ठिठुर रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने आज भी कोल्ड डे घोषित कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने अभी चौबीस घंटों के दौरान मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की अनुसार राज्य में उत्तर की ओर से आ रही सर्द-शुष्क हवा के असर से पूरा प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बीते 48 घंटे से चल रही शीतलहर के चलते राज्य के लगभग सभी प्रमुख शहरों में ठंड एक बार फिर से लौट आई है। हालांकि अब ठंड में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दक्षिणी-अंदरुनी कनार्टका से लेकर मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका बन गई है। यह द्रोणिका उत्तरी अंदरुनी कनार्टका के ऊपर से 0.9 किमी की ऊंचाई से गुजर रही है। इस द्रोणिका के असर से एक बार फिर से नमीयुक्त हवा आनी शुरू हो गई है। वातावरण में यदि नमी की अधिकता होगी तो निश्चित रूप से तापमान में फिर से वृद्धि होगी और ठंड से राहत मिलेगी। अभी हवा में नमी की मात्रा काफी कम होने तथा हवा सर्द होने से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। मौसम विभाग की माने तो राज्य के उत्तरी इलाकों में खासकर अंबिकापुर और इसके आसपास के इलाकों में अभी भी शीतलहर के हालात बने हुए हैं, वहीं आने वाले चौबीस घंटों के दौरान भी उत्तरी इलाकों में ठंड कायम रहने की संभावना जताई गई है। इधर आज सुबह राजधानी रायपुर में 10.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है, जबकि गत सप्ताह न्यूनतम तापमान का आंकड़ा 18 डिग्री तक पहुंच गया था। अंबिकापुर में 6.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह बिलासपुर में 9.0, पेण्ड्रारोड में 6.6 तथा वनांचल क्षेत्र जगदलपुर में 9.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। 

Share On WhatsApp