छत्तीसगढ़

02-Jul-2018 5:01:14 pm
Posted Date

ऑनलाइन काउंसिलिंग 15 तक, बगैर पंजीयन अभ्यर्थी प्रवेश के पात्र नहीं

रायपुर। पीएटी-2018 प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ऑनलाइन काउंसिलिंग में 15 जुलाई के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है। पीएटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जिनका कोई भी रैंक हो ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। महाविद्यालयों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर वे प्रवेश के पात्र होंगे। 15 जुलाई तक ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए पंजीयन न करने वाले अभ्यर्थी महाविद्यालयों में प्रवेश के पात्र नहीं होंगे अर्थात उक्त तिथि तक ऑनलाइन पंजीयन न करने वाले अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों में दाखिला नहीं मिल सकेगा। ऑनलाइन काउंसिलिंग के प्रथम चरण के तहत 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन फार्म भरने के लिए ऑनलाइन पंजीयन, फीस जमा कर दस्तावेज अपलोड किए जा सकेंगे। 18 जुलाई को सीट और महाविद्यालय का आबंटन किया जाएगा।

19 जुलाई से 21 जुलाई तक अभ्यर्थी आबंटित प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करने हेतु ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। दस्तावेज परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों को 19 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा और 19 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य आबंटित महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग 27 जुलाई, तृतीय चरण की चरण की काउंसिलिंग 2 अगस्त और अंतिम चरण की काउंसिलिंग 8 अगस्त को होगी। निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए सीधे संबंधित निजी महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रबंधन कोटे में प्रवेश 13 से 16 अगस्त के मध्य होगा।

Share On WhatsApp