व्यापार

05-Nov-2023 3:50:36 am
Posted Date

आरबीआई ने पीएनबी समेत चार बैंकों को ठोका भारी भरकम जुर्माना, जानें इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली   । भारतीय रिजर्व बैंक ने आज पंजाब नेशनल बैंक समेत चार बैंकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 
आरबीआई के बयान के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक पर 72 लाख रुपये, फेडरल बैंक पर 30 लाख रुपये, कोसमट्टम फाइनेंस पर 13.38 लाख रुपये और मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सभी कंपनियों की अलग-अलग खामियों की वजह से उन पर ये आर्थिक जुर्माना लगाया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक पर अपने एक्शन की जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक पर कुछ नियमों का पालन न करने की वजह से 72 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। आरबीआई के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (इंट्रेस्ट रेट ऑन डिपॉजिट) डायरेक्शंस 2016, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इंट्रेस्ट रेट्स ऑन एडवांसेज डायरेक्शंस 2016 और मास्टर सर्कुलर ऑन कस्टमर सर्विसेज इन बैंक्स के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं किया था। इस वजह से ये पेनल्टी लगाई गई है।

 

Share On WhatsApp