व्यापार

20-Oct-2023 3:22:30 am
Posted Date

एप्प्लल पेंसिल लॉन्च, कीमत स्मार्टफोन के बराबर; जानें इसकी खासियत के बारे में

नई दिल्ली । ऐपल पेसिंग को लॉन्च कर दिया गया है। ऐपल का दावा है कि यह एक अफोर्डेबल पेंसिल है। लेकिन आम जनता की नज़र में पेंसिल की कीमत काफी ज्यादा है। यूजर फर्स्ट जनरेशन ऐपल पेंसिल को 9,500 रुपये में खरीद पाएंगे। यह पेंसिल यूएसबी टाइप सी चार्जिंग के साथ आती है। ऐपल पेंसिल के साथ एडॉप्टर को अलग से 900 रुपये में बेचा जाएगा। मतलब कुल जमा आपको 10,400 रुपये देने होंगे। यूजर्स का कहना है कि इस प्राइस प्वाइंट में एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन आ जाएगा। हालांकि ऐपल पेंसिल सभी यूजर्स के लिए नहीं है। नई ऐपल पेंसिल को 7,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जो बिक्री के लिए नवंबर के शुरुआत से उपलब्ध हो जाएगी। एजूकेशन पर्पज के लिए ऐपल पेंसिल 6,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। ऐपल पेंसल सेकेंड जनरेशन को अलग से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 11,900 रुपये है, जो आईपैड एयर, आईपैड मिनी, आईपैड प्रो के साथ कम्पैटिबल है। ऐपल पेंसिल टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है।
किस प्रोडक्ट को करेगी सपोर्ट
ऐपल पेंसिंल इस लाइनअप का सबसे नया एंट्रेंस है, जो दो ऑप्शन में आएगी। इसमें स्लाइडिंग कैप मिलेगी, जिसे हटाने पर यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट दिया जाएगा। इसका मतलब नई पेंसिंल सभी आईपैड मॉडल के साथ काम करेगी। इसमें आईपैड (10th जनरेशन), iPad Air (4th और 5th जनरेशन), iPad Pro 11 इंच (1, सेकेंड, थर्ड और चौथा जनरेशन ), आईपैड प्रो 12.9 इंच (3, चौथा, पांचवां, छठवीं जनरेशन) के साथ आईपैड मिनी (6th जनरेशन) शामिल है।
क्या है खास
ऐपल पेंसिंग की मदद से स्केचिंग और इलस्ट्रेशन करना आसान हो जाएगा। ऐपल पेंसिंग में क्रि असीमित संभावनाएं मौजूद हैं। इसमें डिजिटल हैंडराइटिंग, डॉक्यूमेंटेशन का मैजिकल एक्सपीरिएंस मिलता है। ऐपल पेंसिंग में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही पिक्सल परफेक्ट एक्युरेसी मिलती है। इसमें लो-लेटेंसी के साथ टिल्ट सेंसटिविटी मिलती है। नई ऐपल पेंसिल मैट फिनिश में आती है। इसमें मैग्नेटिक अटैचमेंट की सुविधा मिलती है। ऐपल पेंसिल स्पील स्टेट मोड में लंबी बैटरी के साथ आती है। यह आईपैडओएस फीचर्स जैसे स्क्रिबल, क्विक नोट के साथ आती है।

 

Share On WhatsApp