व्यापार

19-Oct-2023 4:30:11 am
Posted Date

अब वॉट्सऐप पर नहीं पड़ेगी पासवर्ड लगाने की जरूरत, कंपनी लांच करने जा रही नया फीचर्स

नई दिल्ली  । सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स लांच किया है। इसके तहत अब यूजर्स को वॉट्सऐप पर पासवर्ड लगाने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, वॉट्सऐप ने पासकी4 फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर रोलआउट के बाद यूजर्स को पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी।
यह फीचर आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म ने पासकीज को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। हालांकि आईओएस यूजर्स के लिए पासकीज को कब रोलआउट किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
आपको बता दें कि पीसकीज आमतौर पर किसी भी यूजर के अकाउंट लॉगिन करने के लिए काफी सिक्योर होती हैं। यह एक तरह से मेटा का पासवर्डलेस अप्रोच है, जो स्रूस् बेसड टू-फैक्चर अथेंटिकेशन की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिक्योरिटी ऑप्शन अकाउंट को फेस, फिंगरप्रिंट और पिक के जरिए फोन को लॉगिन करने की इजाजत देता है।

 

Share On WhatsApp