Posted Date
नयी दिल्ली ,30 जनवरी । दिल्ली पुलिस ने स्पाइसजेट के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह एवं एयरलाइन के सात अन्य निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी अदालत के निर्देशों के बाद ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में दर्ज की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक निजी सलाहकार पुनीत दीवान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनकी सेवाएं लीं लेकिन उनका भुगतान नहीं किया। अधिकारी ने बताया कि दीवान के दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। कानूनी कदम विस्तृत जांच के बाद उठाए जाएंगे। हालांकि, स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने इन आरोपों को गलत, फर्जी, निराधार एवं मनगढ़ंत बताकर खारिज किया।
Share On WhatsApp