राज्य

30-Jan-2019 11:46:09 am
Posted Date

जेल में बंद मणिपुर के पत्रकार की पत्नी ने की पति की तत्काल रिहाई की मांग

नयी दिल्ली,30 जनवरी । जेल में बंद मणिपुर के पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम की पत्नी रंजीता एलांगबाम ने सरकार से अपने पति की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कहा है कि उसका परिवार राजनीतिक दुष्प्रचार का शिकार हुआ है। एक गैर सरकारी संगठन ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क (एचआरएलएन) द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को रंजीता एलांगबाम ने कहा कि उसके पति पर दुष्प्रचार के तहत व्याभिचारी, शराबी होने तथा अन्य आरोप लगाए गए हैं। ‘‘यह मेरे लिए और मेरी दोनों बेटियों के लिए असहनीय है।’’ मणिपुर सरकार ने एक स्थानीय टीवी चैनल में काम करने वाले वांगखेम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया है। उस पर राज्य सरकार की आलोचना करने का आरोप है। इम्फाल वेस्ट के जिला मजिस्ट्रेट ने 39 वर्षीय वांगखेम को गत 27 नवंबर को हिरासत में लेने का आदेश दिया था। यह आदेश झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाए जाने को लेकर मणिपुर में भाजपा शासित सरकारों तथा केंद्र की आलोचना करने वाले वीडियो उसके द्वारा कथित तौर पर अपलोड किए जाने के बाद दिया गया था।

Share On WhatsApp