छत्तीसगढ़

29-Jan-2019 11:56:41 am
Posted Date

नगर निगम द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे से व्यवसायियों को हटाने की करवाई

न्याय साक्षी/ रायगढ़। सोमवार की दोपहर में नगर निगम के द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर ओवर ब्रिज के नीचे बैठे ठेले खोमचे वालों पर कार्यवाही का डंडा चलाया। रामनिवास टॉकीज रोड में ओवर ब्रिज के नीचे लंबे समय से ठेला गुंमची व पसरा लगाकर व्यापार कर जीवन यापन करने वालों पर नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई का डंडा चलाया। ओवर ब्रिज के नीचे पसरा ठेला दुकान लगाकर परिवार चलाने वालों पर कार्यवाही से कई सवाल उठने लगे हैं। दरअसल ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण के नाम पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही से शहर के एक बड़े वर्ग में इसे लेकर सवाल उठाने लगा है।
 वही इस कार्रवाई से नाराज पसरा ठेले गुमटी लगाने वालों ने यह कहा कि प्रशासन का यह जबरिया कार्रवाई ही लोगों को गलत रास्ते पर ले जाता है एक ने तो पुलिस की मौजूदगी में यहां तक कह दिया कि आप लोगों की इसी कार्रवाई की वजह से लोग आतंकी बन जाते हैं। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में यह कार्यवाही बड़े धनाढ्यों के वाहन पार्किंग को लेकर की जाने वाली कार्यवाही बताया है। शहर में इसे लेकर जबरदस्त क्रिया प्रतिक्रिया चल रही है । लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाना है तो सही मायनों में अतिक्रमण हटाया जाए । ठेले गुंमचा पसरा लगा कर जीवन यापन करने वालों पर करवाई करने को लेकर कह रहे हैं कि यहां से उन्हें हटाना ही है तो पहले सही जगह व उचित बाजार दिया जाए उसके बाद इस तरह की कार्यवाही की जाए। शहर की सडक़ पर से अगर सही मायनों में अतिक्रमण हटाना है तो आप उस सडक़ पर जाएं जहां पर लोग वाकई में सडक़ पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानदारी चलाते हैं और आवागमन भी बाधित होती है । नगर निगम द्वारा चलाया गया आज का अभियान लोगों को हजम नहीं हो रहा है और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

Share On WhatsApp