छत्तीसगढ़

28-Jan-2019 1:12:33 pm
Posted Date

अरूण के छक्के से जीता कार्डिनल क्लब

कार्डिनल क्लब फ्लड लाइट टूर्नामेंट : तीसरे दिन खेले गए 4 मैच
स्टेडियम में चल रहा है फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, 32 टीमें ले रही हैं हिस्सा
लोग ऑनलाइन देख रहे हैं मैचों के स्कोर, ओपी चौधरी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

रायगढ़। कार्डिनल चार्जर्स द्वारा आयोजित फ्लड लाइट टूर्नामेंट के तीसरे दिन 4 मैच खेले गए। 26 जनवरी को पानी गिरने के कारण एक भी मैच नहीं हो पाए थे। 27 जनवरी को कार्डिनल चार्जर्स समिति के द्वारा स्टेडिम क्रिकेट ग्राउंड का सुखाया गया। तब जाकर 27 जनवरी से मैचों का खेला जाना सुनिश्चित हुआ।
इन मैचों को देखने के लिए जिले भर से क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंच रहे हैं। आयोजकों की मानें तो करीब 4 हजार दर्शक रोज मैच देखने आ रहे हैं। शाम 6 बजे से शुरू होकर रात 10.30 तक मैच खेले जा रहे हैं। 
पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने मैदान में पहुंचे। उन्होंने कार्डिनल क्लब के प्रैक्टिस सेशन में कुछ देर तक बल्लाजी भी की। साथ ही खिलाड़ियों का हर संभव मदद देने की बात भी कही।
इस बार सबसे खास बात यह है कि मैचों के स्कोर लोग ऑनलाइन देख रहे हैं। www.crickheros.in पर अब तक 75 हजार लोग मैच का ऑनलाइन स्कोर देख चुके हैं।
तीसरे दिन का सबसे रोमांचक मैच कार्डिनल क्लब और पार्टी क्लब के बीच हुआ। कार्डिनल चार्जर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। पार्टी क्लब को शुरुआती दो झटके अजय पटेल ने दिए। फिर भी मोनू भुटानी के दमदार बल्लेबाजी ने पार्टी इलेवन को मैच में बचाए रखा। मोनू ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके बाद आखिरी ओवर्स में गोलू बत्रा और हन्नी मोटवानी के महत्वपूर्ण रनों ने पार्टी क्लब को एक फाइटिंग टोटल 63 रन तक पहुंचाया। 
64 रनों का पीछा करने उतरी कार्डिनल चार्जर्स की शुरुआत सधी रही। ओपनर बल्लेबाज और कप्तान अरूण उपाध्याय एक छोर को संभाले हुए थे। वहीं दूसरी ओर से बल्लेबाज पोलो आक्रामक रुख अपनाए हुए थे। पोलो 27 रन बनाकर आउट हुए। पोलो के बाद आए बल्लेबाज प्रदीप बाखला 1 चौका और 1 छक्का मारकर आउट हो गए। इसके चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जय यादव ने लगातार दो छक्के मारे। दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान अरूण ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद में छक्का मारकर 2 ओवर्स शेष रहते टीम को विजय जिताई। 27 रन बनाने और 1 विकेट लेने वाले पोलो मैन ऑफ मैच रहे। 

एमआर इलेवन से हारी बिजली विभाग की टीम
इस मैच से पहले तीन मैच खेले गए। पहला मैच एमआर इलेवन और सीएसपीडीसीएल (बिजली विभाग) के बीच हुआ। बिजली विभाग ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। शुरुआत खराब होने के बावजूद एमआर इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकटों के नुकसान पर 106 रनों का लक्ष्य बिजली विभाग को दिया। एमआर इलेवन की ओर से सबसे ज्यादा संजय साहू ने 22 गेंदों में 41 रन बनाया जिसमें 2 छक्के और पांच चौके शामिल थे। 
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिजली विभाग की टीम शुरू से ही दबाव में थी। एमआर इलेवन के गेंदबाजों ने उन्हें हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया। कसी गेंदबाजी में बिजली विभाग की टीम फंस कर रह गई और महज 64 रन ही बना सकी, जबकि उसके 6 विकेट शेष थे। बिजली विभाग की ओर से सबसे ज्यादा रन राजकुमार राठौर ने 31 बाल में 33 रन बनाए जिसमें 4 छक्के शामिल थे।
मास्टर इलेवन का कोई खिलाड़ी दड़ाई के आंकड़ा नहीं छू पाया
दूसरा मैच मास्टर इलेवन और जूटमिल के बीच खेला गया। मास्टर इलेवन ने टास जीता और पहले बैटिंग की। उनके बैटिंग करने का फैसला गलत साबित हुआ। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। टीम के लिए सबसे अधिक रन सरफराज ने बनाए। उन्होंने 10 बाल में 5 रन बनाए। उनकी  पूरी टीम 8.3 ओवर में 31 रन पर सिमट गई। जूटमिल के गजेंद्र कुमार ने 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए और खगेश और उमेश ने 2-2 विकेट लिए।
जूटमिल ने 32 रनों के लक्ष्य को 4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गजेंद्र को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया।
तीसरा मैच डीसी खरसिया और पुलिस लाइन उर्दना के बीच खेला गया। उर्दना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। डीसी खरसिया ने निर्धारित 10 ओवर में 88 रन बनाए। जिसमें बाबू ने 11 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। उर्दना के अभिलाष मिश्रा ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। 89 रनों का पीछा करने उतरी पुलिस लाइन उर्दना की खराब बेहद ही खराब रही। पूरी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना पाई। 

 

Share On WhatsApp