छत्तीसगढ़

27-Jan-2019 12:03:33 pm
Posted Date

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण
 यगढ़, 26 जनवरी 2019/ रायगढ़ जिले में गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया और संयुक्त परेड की सलामी। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाये और तिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए।   
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने समारोह में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड में कुल 15 प्लाटून जिनमें 6 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्डस, महिला पुलिस बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन केजी कालेज, एनसीसी सीनियर डिवीजन आईटीआई, एनसीसी जूनियर डिवीजन नटवर स्कूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन नगर पालिक निगम स्कूल, स्काउट जूटमिल स्कूल, वनरक्षक प्लाटून, फायर एण्ड सेफ्टी कोर्स प्लाटून एवं कोटवार दल शामिल थे।
परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे ने किया। परेड में सेकेण्ड इन कमाण्ड का दायित्व प्लाटून कमांडर श्री राजेश खूंटे ने निभाया। परेड के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया तथा इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीतों पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य, व्यायाम, योग का प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कार पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार-
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के लिए संस्कार पब्लिक स्कूल-प्रथम, ओपी जिंदल स्कूल-द्वितीय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ को तृतीय स्थान मिला। 
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सीनियर में जिला पुलिस बल को मिला प्रथम पुरस्कार-
गणतंत्र दिवस समारोह में श्रेष्ठ परेड के लिए जिला पुलिस बल को प्रथम पुरस्कार मिला। इसी तरह छठवीं वाहिनी रायगढ़ ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। 
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जूनियर में एनसीसी जूनियर डिवीजन नटवर स्कूल रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार -
गणतंत्र दिवस समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जूनियर में प्रथम पुरस्कार एनसीसी जूनियर डिवीजन नटवर स्कूल, द्वितीय-गाईड गल्र्स नटवर स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार एनसीसी जूनियर डिवीजन नगर पालिक निगम को प्राप्त हुआ। 
रंगोली प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार -
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल को प्रथम, शास.उच्च.माध्य.विद्यालय चक्रधर नगर को द्वितीय पुरस्कार मिला।  
झांकी प्रदर्शन में नगर निगम को मिला प्रथम पुरस्कार -
गणतंत्र दिवस समारोह में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए भव्य एवं आकर्षक झांकियां निकाली गई। झांकी प्रदर्शन में प्रथम-नगर पालिक निगम रायगढ़, द्वितीय-जिला पंचायत रायगढ़ एवं तृतीय-एनटीपीसी रायगढ़ को मिला। अन्य विभागों की झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रही। 
25 स्कूलों के एक हजार बच्चों द्वारा सांगीतिक सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री प्रकाश नायक, महापौर मधुबाई, नगर निगम के सभापति श्री सलीम नियारिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री हरीष एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।      

Share On WhatsApp