छत्तीसगढ़

26-Jan-2019 8:22:44 am
Posted Date

पतरापाली में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ का चल रहा आयोजन

समापन दिवस आज, होगा भंडारा 
रायगढ़।  पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पतरापाली पूर्व के महिमा लता आश्रम में विश्व शांति ब्रम्हा यज्ञ का आयोजन किया जा जा रहा है।  आयोजन का यह 13वां वर्ष है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम पतरापाली पूर्व में विश्व शांति ब्रम्हा यज्ञ महिला बाल लीला का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में मुख्य वक्ता साधु मदनदास, साधु नरसिंह दास एवं प्रवचन साधु कपीलेन्द्रर दास, साधु प्रभाकर दास, साधु दया दास, संचालन भक्त त्रिलोचन पटेल एवं भक्त बिरंची साहू बडे भाई का कार्यक्रमानुसार निश्चित किया गया है।  यह विश्व शांति ब्रम्हायज्ञ महिला बाल लीला  ब्रम्हावधुत विरेन्द्र कुमार एवं चितरंजन बबा महराज एवं तुला राम बाबा समस्त साधुगण के पावन सानिधन्य में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है जो कि तीन दिनों तक चलेगा। इस आयोजन में शामिल होनें पूर्वांचल क्षेत्र के साथ-साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं और वृहद मेले का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में शुरूआत में 24 जनवरी को कलश यात्रा निकाली गई वहीं आज 25 जनवरी को बाल लीला अर्पण धृताहुति नाम भवन प्रवचन का आयोजन 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक हुआ। कार्यक्रम का समापन 26 जनवरी शनिवार को होगा इस दौरान यहां सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रवचन उपरांत 11 से 12 बजे पूर्णाहूति पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के साथ-साथ ग्राम पतरापाली पूर्व एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन में शामिल होनें रायगढ़ जिले वासियों से अपील की है।

Share On WhatsApp