छत्तीसगढ़

26-Jan-2019 8:22:04 am
Posted Date

खस्ताहाल सडक़ सुधारने आटो चालकों ने खुद उठाया बीडा

जर्जर सडक़ से परेशान हैं धरमजयगढ़ नगर पंचायत के रहवासी 
रायगढ़।  धरमजयगढ़ नगरपंचायत की खस्ताहाल सडक़ों से परेशान ऑटो चालकों ने किया ऐसा काम किया की लोग देख कर रह गए अचंभित .दरअसल पूरे शहर में जगह जगह सडक़ो पर गढ्ढे से आवागमन में लोगो को परेशानी होती है साथ ही इस तरह के गड्ढे की वजह से अचानक से दुर्घटना भी घटित हो जाती है। नगर पंचायत को नगर के लोगो ने कई बार सडक़ के गढ्ढो को पाटने का आग्रह कर चुके है लेकिन तमाम कवायद के बाद कि नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों के कान में जूं तक नही रेंगी।
  ऐसे में नगर के पोस्टआफिस,गांधी चौक ,अस्पताल चौक व् बस सटैंड में ऑटो में मुरूम लाकर सडक़ में उभरे खड्ढो को किया भरने का कामज्.इनके इस सराहनीय कार्य से नगर की जनता को एक अच्छा सन्देश तो मिला ही है, साथ ही नगर के जनप्रतिनिधि तथा नगरपंचायत अधिकारी,कर्मचारियों के लिए बड़ी शर्म की बात भी है..ऑटो चालकों की माने तो नगर में सडक़ों की हालत बदतर हो गई है और स्थानीय प्रशासन नजरें घुमाएं बैठी है,ऐसे में जितना हो सके हम खुद सडक़ के खड्ढों को भरने की कोशिश में हैं ताकि हम सबको चलने में परेशानी व् किसी प्रकार की अनहोनी न हो ।बहरहांल नगर पंचायत के लगभग सभी वार्ड की सडक़ें खस्ताहाल हो चुकी हैं जिस पर लोगों का चलना दूभर हो गया है.ऑटो चालक द्वारा किए गए इस अनुकरणीय पहल के बाद नगर पंचायत के नुमाइंदों को गैरत दिखाना चाहिए और अपनी स्वार्थ को छोडक़र नगर की जनता के हित लोगों की समस्या पर भी ध्यान देना चाहिए। 

Share On WhatsApp