छत्तीसगढ़

26-Jan-2019 8:15:31 am
Posted Date

युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं-जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद

नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया
निर्वाचन एवं स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी एवं कैम्पस अम्बेसडर हुए सम्मानित 
रायगढ़/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आज पालीटेक्निक ऑडिटोरियम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को देश के लोकतंत्र परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया है। उन्होंने मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। श्री रमाशंकर प्रसाद ने नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया। 
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद ने सरल शब्दों में लोकतंत्र की परिभाषा को परिभाषित करने के लिए युवा मतदाता नेहा तिवारी एवं गौरव सराफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने लोकतंत्र की विशेषता को सरल शब्दों में संदेश के रूप में युवाओं तक पहुंचाया है। हर व्यक्ति के लिए लोकतंत्र उतना ही महत्वपूर्ण है, चाहे वह सर्वोच्च पद आसीन व्यक्ति हो या एक साधारण काम करने वाला श्रमिक वर्ग हो। संविधान में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने युवा वर्ग को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा मतदाता देश की दिशा और दशा तय करते है। योग्य प्रत्याशियों का चयन करके लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान ने मतदान के महत्व, स्वीप की गतिविधियां, लोकतंत्र की मजबूती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कलेक्टर ने कहानी के माध्यम से युवाओं को बताया कि क्लास में कैप्टन चुनते समय आपकी सहमति से ही कैप्टन चुना जाता है। उसी प्रकार मतदान के दिन आपके मताधिकार का प्रयोग से ही प्रदेश एवं देश को योग्य प्रत्याशी मिलते है, इसलिए युवा मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र एक विचारधारा है जिसके निर्णय लेने का अधिकार प्रत्येक नागरिक को दिया गया है। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सरोज नंद दास, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मुकेश कुमार पात्रे, प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश वर्ग-1 श्री विवेक गर्ग, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री अंशुल वर्मा, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 कु.सीमा कंवर, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 कु. श्वेता बघेल, कोर्ट मैनेजर सुश्री निधि दुआ, सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, बीएलओ, अधिकारी-कर्मचारी एवं युवा मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया एवं आभार व्यक्त रायगढ़ एसडीएम श्री भागवत जायसवाल ने किया। 
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी 2011 से मनाया जा रहा है। लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदान का विशेष महत्व होता है। लोकतंत्र मजबूत होगा तो हमारा संविधान भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय मतदाता होने का गर्व है। संविधान में 18 साल से मतदान देने का अधिकार दिया गया है, ताकि लोकतंत्र एवं संविधान सफल हो और देश को विश्व गुरू के रूप में स्थापित कर सके।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, युवा कैम्पस अम्बेसडरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार दीवान, राज्य स्तरीय मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल, व्याख्याता श्री अनिल कुमार गुप्ता एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री भुवनेश्वर पटेल, ईव्हीएम टे्रनर प्रधान पाठक श्री सुशील कुमार गुप्ता, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षड़ंगी एवं इसी तरह अन्य कर्मचारियों में श्री आर.के.दत्ता, श्री अजाम्बर सिंह चौधरी, श्री विभाष चन्द्र पाण्डेय, श्री हीरा लाल साहू, श्री सतीश नायक, श्री सी.राम महिलाने, श्री नितेश पुरसेठ, श्री पुस्कर पटेल, श्री निरंजन राठिया, श्री रामेश्वर साहू, श्री गणेश उरांव, श्री संतोष यादव, श्री वीरू राज सिदार, श्री जितेन्द्र राणा, किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय रायगढ़ के सहायक प्राध्यापक श्री लखन लाल यादव, बूथ लेवल आफिसर में सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी राजपुर लैलूंगा श्री जय नारायण सिदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता नायक, श्री किशोर नायक राजेन्द्र कुमार पटेल एवं श्री गुजराज पटेल शामिल है। 
कैम्पस अंबेसडर में दीनानाथ शास्त्री, बजरंग देवांगन, कु.नम्रता चौहान, सूरज पटेल, भरतलाल कुर्रे, अमन मिश्रा, कु.शकुन्तला सतनामी, कु.सरिता सिदार, कु.पुष्पक पटेल, कु.नीतु साहू, संजन अग्रवाल, विनित त्रिपाठी, नवीन केरकेट्टा, धीरेन्द्र साहू, रूपेश्वर साहू, सुदेश भगत, सत्यनारायण, सुकेश राठिया, श्रवण सिदार, भोलाराम निराला, तेजराम, सुभांशु सिंह, आयुश, लेख नारायण, प्रमोद चंद्रा, विनय बैरागी, कु.कीर्ति सिंह, मीनल बेस, कु. मधु गनहर, अर्पणा शिवानी मेहर, दुर्गेश्वरी राठिया, कु.ज्योति प्रधान, कु.प्रीति विश्वास, कु.नमिता चौहान, कु.सुमन शर्मा, आरती प्रधान, कु.पूजा शर्मा, कु.लिपी वर्मा, कु.रेवती राठिया, ज्योति कुर्रे, प्रियंका प्रधान शामिल है। इसी तरह नवीन मतदाताओं में रिषभ तिर्की, रोकिन तिर्की, विनोद बरेठ, रितु दास, रिंकी दास, अमीरउल्ला खान, काजल विश्वास एवं निहारिका यादव शामिल है।  

Share On WhatsApp