छत्तीसगढ़

26-Jan-2019 8:11:40 am
Posted Date

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : सामान्य एवं विशिष्ट नागरिक के वोट का मूल्य बराबर-जिला न्यायाधीश

० जिले का प्रत्येक मतदाता मतदान करें-कलेक्टर रानू साहू
कांकेर, 25 जनवरी । जिले में आज 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ., कैम्पस एम्बेसडर एवं असाधारण परिस्थित में मतदान करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ नेे इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त है, धनी व्यक्ति एवं सामान्य नागरिक के वोट के महत्व में कोई अंतर नहीं होता। आप के वोट का भी वही मूल्य है जो एक धनी व्यक्ति का होता है। आप अपने अधिकार को पांच साल के लिए किसी अन्य व्यक्ति को सौंपते हैं, जिस व्यक्ति को यह अधिकार दे रहे हैं, वह योग्य होना चाहिए। न्यायाधीश श्री सराफ ने कहा कि अपने अधिकार को समझें, आप के द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि विधानसभा, लोकसभा में आप का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू ने कहा कि लोकतंत्र में जनता अपना मुखिया खुद चुनती है, जो निर्वाचन के माध्यम से संपन्न होता है। लोकतंत्र में सभी मतदाताओं की भगीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांकेर जिले के 80 प्रतिशत मतदाता मतदान में हिस्सा ले रही है, शेष 20 प्रतिशत मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करें। कलेक्टर ने कहा कि जब दिव्यांग, नि:शक्त, बुजूर्ग व्यक्ति मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंच सकते हैं, तो हम क्यों नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोडा के संदेश का श्रवण भी किया गया। 
राष्ट्रीय मतदाता जगरूकता दिवस के अवसर पर आज उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ., कैम्पस एम्बेसडर एवं असाधारण परिस्थित में मतदान करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया। विधानसभावार बी.एल.ओ. पुरस्कृत किये गये, इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पी.व्ही.-05 के श्री रंजीत कर, भानुप्रतापपुर विधानभा क्षेत्र से शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला झिटकाटोला श्री किशोर कुमार कोसमा तथा कांकेर विधानसभा क्षेत्र से सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गढ़पिछवाड़ी दिवानपारा के श्रीमती किरण गंजीर शामिल हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं 5-5 हजार रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, इनमें कुमारी चंचल गुप्ता, डेविड कुंजाम, कुमारी चुनिका साहू, कैलाश कुलदीप, कुमारी सुनीता यादव एवं चैनसिंह पुड़ो शामिल है। असाधारण परिस्थितियों में मतदान करने वाले मतदाता श्री रफीक मेमन, श्रीमती हमीदा खान, श्री उमरसिंह मण्डावी, श्रीमती बतीबाई पुजारी, कुमारी खोरिन शोरी, श्री भिखारी सिंह ठाकुर, श्री केजूराम पटेल, श्री वेदराम देवांगन, कुमारी सुरेखा नाग और श्री रामसिंह उसेण्डी को शाल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान पश्चात सेल्फीजोन में उत्कृष्ट सेल्फी लेने वाले मतदाताओं को भी इस अवसर पर एक-एक हजार रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 122 प्राथमिकशाला भानबेड़ा के सेल्फी जोन से सेल्फी लेने वाले मतदाता श्री बीरबल पिपरे एवं मतदान केन्द्र 123 प्राथमिक शाला भानबेड़ा के मतदाता श्री पूरम चन्द्र नेवेन्द्र, मतदान केन्द्र क्रमांक 234 प्राथमिकशाला अरौद से श्री नियंता जायसवाल, मतदान केन्द्र क्रमांक 50 प्राथमिकशाला आमाकड़ा के श्री सुनील कुमार दर्रो तथा विधानसभा कांकेर के मतदान केन्द्र क्रमांक 47 प्राथमिकशाला महुरबंदपारा के निवेदिता वर्मा एवं हर्ष कुमार साहू, मतदान केन्द्र क्रमांक 60 जनकपुर वार्ड के श्री अवधेश लारिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 156 से माध्यमिकशाला बादल के श्री नरेन्द्र कुमार नागवंशी और मतदान केन्द्र क्रमांक 52 अलबेलापारा वार्ड के मतदाता श्री रितेश कुमार नेवरा को उत्कृष्ट सेल्फी के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक कीर्तन राठौर,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, कांकेर एस.डी.एम. सुश्री भारती चन्द्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर साहू, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.पी. ध्रुव भी उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp