आज के मुख्य समाचार

26-Jan-2019 8:00:20 am
Posted Date

नानाजी देशमुख, भूपेन हजारिका और प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न

नई दिल्ली ,25 जनवरी । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन हस्तियों को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नाना जी देशमुख (मरणोपरांत) और डॉ. भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा। तीनों ही नाम काफी बड़े हैं। नानाजी देशमुख ने अपनी जीवन समाजसेवा में समर्पित कर दिया। ग्रामीण विकास में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है। मशहूर लोक गायक भूपेन हजारिका असम से ताल्लुक रखते हैं। 8 सितंबर 1926 में भारत के पूर्वोत्तर असम राज्य के सदिया में जन्मे हजारिका ने अपना पहला गाना 10 साल की उम्र में गाया था।
प्रणब मुखर्जी का नाम काफी चौंकाने वाला है। राष्ट्रपति बनने से पहले वह करीब पांच दशक तक कांग्रेस पार्टी में रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तीनों हस्तियों को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की है। प्रणव मुखर्जी के बारे में उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रणव दा हमारे समय के उत्कृष्ट राजनेता हैं।

Share On WhatsApp