छत्तीसगढ़

24-Jan-2019 1:43:45 pm
Posted Date

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए किया गया रिहर्सल

रायगढ़, 24 जनवरी 2019/ जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों एवं इस अवसर पर प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों का रिहर्सल  आज सुबह संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर श्री हरीष एस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आगमन, ध्वजारोहण, संयुक्त मार्च पास्ट एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले व्यायाम प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। रिहर्सल में अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया एवं संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। कुल 15 प्लाटून जिनमें 6 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्डस, महिला पुलिस बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन केजी कालेज, एनसीसी सीनियर डिवीजन आईटीआई, एनसीसी जूनियर डिवीजन नटवर स्कूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन नगर पालिक निगम स्कूल, स्काउट जूटमिल स्कूल, वनरक्षक प्लाटून, फायर एण्ड सेफ्टी कोर्स प्लाटून एवं कोटवार दल शामिल है। परेड कमांडर का दायित्व रक्षित निरीक्षक, श्री अमरजीत खूंटे तथा सेकेण्ड इन कमाण्ड का दायित्व प्लाटून कमांडर श्री राजेश खूंटे ने निभाया। एक हजार बच्चों द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस में कार्मेल कान्वेंट स्कूल रायगढ़, आदर्श बाल मंदिर, संस्कार पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़, साधूराम विद्या मंदिर, ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली के बच्चों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों पर प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री रमेश देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.के.टोण्डर सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।   

Share On WhatsApp